UPSEE 2019 आज, देशभर में 138 केंद्रों पर 1.48 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत विभिन्न कोर्सो में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2019 का आयोजन रविवार को होगा। परीक्षा के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 138 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल एक लाख 48 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। एसईई-2019 के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी शहरों में नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। साथ ही प्रदेश केंद्र पर केंद्र समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।

प्रदेश में यहां बनाए गए हैं केंद्र

प्रदेश में आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, मेरठ, कानपुर, झांसी और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रदेश के बाहर यहां बनाए गए केंद्र

प्रदेश के बाहर दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, पटना, रांची, रुड़की, बेंगलुरु में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

लखनऊ में बनाए गए 14 केंद्र 
परीक्षा के लिए लखनऊ में 14 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे 14802 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

  • बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस
  • शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट
  • सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी
  • फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग
  • हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
  • लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज
  • बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  • बीबीडी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
  • बाबू बनारसी दास नार्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • बीएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  • अम्बालिका इन्स्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
  • गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
  • बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज
  • आरआर इंस्टीट्यूट आफ मार्डन टेक्नॉलॉजी

ये है समय : एसईई-2019 के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि समस्त केंद्रों पर ऑनलाइन पोर्टल और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समन्वयन स्थापित किया जा रहा। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे,  दूसरी पाली सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एवं तीसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगी। जिस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी ने आवेदन किया है, उसे उस पाली में शामिल होना है।

 

E-Paper