
आउटफिट्स में लेयरिंग का चलन भले ही पुरानी बात हो चुकी हो, लेकिन फैशनपरस्तों के लिए यह आज भी खास है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कई तरह के लाइटवेट केप जैकेट, कोट आैर श्रग बाजार में आ चुके हैं।
एथनिक वियर हो या वेस्टर्न, लेयरिंग के माध्यम से आप अपने हर स्टाइल को खास बना सकती हैं। लेयर्स फैशन को अपनाने का एक फायदा यह है कि आप जरूरत के हिसाब से अपने स्टाइल को बदल सकती हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव होने पर लेयरिंग काफी मददगार होती है। अगर ऑफिस में एसी की वजह से आपको ठंड लगती है, तो आपके लिए लेयरिंग बढ़िया विकल्प है। ठंड लगने पर स्लीवलेस टॉप या कुर्ते के ऊपर आप केप जैकेट या श्रग पहन सकती हैं आैर गर्मी लगे, तो श्रग को अलग रख लें।गर्मी के मौसम को देखते हुए आप लाइट-वेट लेयर्स चुनें। इसके लिए स्कार्व्स, कॉटन या डेनिम जैकेट, श्रग, केप जैकेट, किमोनो या कोट आदि का चुनाव कर सकती हैं। लेस डिजाइन की श्रग गर्मियों के लिए ज्यादा परफेक्ट है।
साड़ी पर लेयरिंग करने के लिए लॉन्ग शीयर या लेस जैकेट्स और केप्स ट्राई कर सकती हैं। यह काफी ट्रेंडी लगता है। आजकल लॉन्ग कढ़ाई वाली या हैंड प्रिंट वाली जैकेट्स व श्रग भी चलन में हैं। इनको एथनिक और वेस्टर्न दोनों स्टाइल में पहन सकती हैं। गर्मियों में शिफॉन और जॉर्जेट की लेयरिंग आपके लिए मुफीद रहेगा।’
मगर रखें लुक का भी ध्यान
अगर आप टॉप में लेयरिंग कर रही हैं, तो बॉटम को सिंपल रखें। शर्ट, जैकेट्स, कोट्स वगैरह के साथ लेयरिंग कर रही हैं, तो पैंट्स को सिल्म या स्किनी ही रखें। लूज टीशर्ट के साथ स्ट्रक्चर्ड शोल्डर वाले ब्लेजर का कॉम्बिनेशन सही रहेगा। निटेड टॉप के अंदर फिटिंग का टॉप का मेल बढ़िया विकल्प है।
अगर आप टॉप में लेयरिंग कर रही हैं, तो बॉटम को सिंपल रखें। शर्ट, जैकेट्स, कोट्स वगैरह के साथ लेयरिंग कर रही हैं, तो पैंट्स को सिल्म या स्किनी ही रखें। लूज टीशर्ट के साथ स्ट्रक्चर्ड शोल्डर वाले ब्लेजर का कॉम्बिनेशन सही रहेगा। निटेड टॉप के अंदर फिटिंग का टॉप का मेल बढ़िया विकल्प है।
लेयरिंग में एक बात खास ध्यान रखें कि सारे कपड़े लूज हों और आउटर लेयर इनर लेयर से लंबी हो। लेयरिंग करते वक्त यह ध्यान रखें कि पहनावे में कुछ भी ज्यादा हेवी या ओवर न लगे। कहने का मतलब यह है कि लेयरिंग करते वक्त कपड़ों को थोड़ा बैगी लुक में ही रखें। लेयरिंग में कलर कॉम्बिनेशन का भी ध्यान रखें।