वीडियो शूट करने वालों पर आया हाथी को गुस्सा, कर दिया ऐसा हाल कि आप भी कहेंगे ‘तौबा-तौबा’
ग्रामीण क्षेत्र या फिर अपने बुजुर्गो के सामने जब भी कोई गुस्सा करता है तो वो अक्सर कहते हैं कि इसका गुस्सा तो गजराज जैसा है. ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि गजराज यानि की हाथी वैसे तो शांत रहते हैं, लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है तो वो सबकुछ बर्बाद करके चला जाता है, उस वक्त यह भी विचार नहीं रखता है कि उसे ऐसा करने से नुकसान हो सकता है.
हाथी के गुस्से का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के नेशनल पार्क में एक हाथी घूम रहा था, इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों के उसका वीडियो शूट करना चाहा. खुद का वीडियो शूट होते देख हाथी को गुस्सा आ जाता है और वह उनकी तरफ दौड़ पड़ता है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे टूरिस्ट पर हाथी को गुस्सा आया और वो उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ा. बारिश होने के कारण एक दो बार टूरिस्ट की गाड़ी फिसली, लेकिन वो जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. हाथी के गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि आजकल लोग जिस तेजी से जानवरों का वीडियो शूट कर रहे हैं, ऐसे में उनका गुस्सा होना लाजिमी है.