पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी (ND Tiwari) के बेटे रोहित शेखर (Rohit Shekhar) का निधन हो गया. घर में तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. रोहित शेखर (Rohit Shekhar Tiwari) को साकेत मैक्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रोहित शेखर को नारायण दत्त तिवारी ने तीन साल पहले ही पुत्र स्वीकार किया था, जब छह साल की कानूनी लड़ाई के बाद उनका पितृत्व साबित हो गया था.
बता दें कि पितृत्व विवाद में फंसने के बाद रोहित शेखर को अपना बेटा मानने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा से 89 साल की उम्र में विधिवत रूप से विवाह किया था. उज्ज्वला रोहित शेखर की मां है, जिन्होंने तिवारी से पितृत्व के दावे को लेकर अदालत की लड़ाई लड़ी थी और उसमें उन्हें जीत हासिल की थी. उसके बाद तिवारी ने रोहित को सार्वजनिक रूप से अपना बेटा माना था.
एनडी तिवारी तीन बार उत्तर प्रदेश के जबकि एक बार उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रहे. वर्ष 2007 से 2009 के बीच आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे, लेकिन सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. 18 अक्टूबर 1925 में जन्मे एनडी तिवारी का 18 अक्टूबर 2018 को ही निधन हो गया.