कर्नाटक में हाथ की पकड़ मजबूत, राहुल की मौजूदगी में JDS के 7 विधायक कांग्रेस में होंगे शामिल

कर्नाटक में चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए एक अच्छी खबर है. विपक्षी जनता दल सेकुलर यानी जेडीएस के सात बागी विधायक रविवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे. इन विधायकों ने कल ही अपनी पार्टी से इस्तीफा दिया है. 225 सीटों वाली विधानसभा में जेडीएस के 37 विधायक थे लेकिन अब उनकी संख्या घटकर 30 रह गई है.

जो विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे उनमें बी.जेड. जहीर अहमद खान, आर. अखंडा श्रीनिवास मूर्ति, एन. चालुवरया स्वामी, इकबाल अंसारी, एच.सी. बालाकृष्ण, रमेश बंदी सिद्देगोडा और भीमा नाइक शामिल हैं. जेडीएस प्रवक्ता रमेश बाबू ने शनिवार को इन विधायकों के पार्टी से इस्तीफे के पुष्टि की. एक दिन पहले ही इन विधायकों ने राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने का दावा किया था.

7 विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष के.बी. कोलीवाड को भी सौंपे हैं. राहुल गांधी इस समय कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनकी मौजूदगी में ही मैसूर में ये विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे . इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद रहेंगे.

-एन. चालुवरया स्वामी मांड्या जिला की नागमंगला विधानसभा सीट से विधायक हैं

-बी.जेड. जहीर अहमद खान कामरापेट विधानसभा सीट से तीन बार से विधायक हैं,

-आर. अखंडा श्रीनिवास मूर्ति उत्तर-पूर्वी बेंगलुरू की पुलकेशीनगर विधानसभा से विधायक हैं.

-इकबाल अंसारी कोप्पल जिला की गंगावती विधानसभा सीट से विधायक हैं.

-एच.सी. बालाकृष्ण रामनागरा जिला की मगदी विधानसभा सीट हैं

-रमेश बंदी सिद्देगोडा मांड्या जिला की श्रीरंगपट्टा विधानसभा सीट हैं

-भीमा नाइक बल्लेरी जिला के हजारीबोम्मनहल्ली विधानसभा सीट हैं

E-Paper