राहुल गांधी की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी निशाना साधा
अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ताल ठोंक रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार निशाना साध रही हैं. मंगलवार को राहुल गांधी की तरफ से उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने जवाब दिया. वाड्रा ने कहा कि स्मृति ईरानी झूठ फैला रही हैं, अमेठी में राहुल गांधी हमेशा की तरह प्रचंड जीत दर्ज करेंगे.
‘रिजल्ट हमारे पक्ष में होगा’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और यह 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने पर पता चलेगा. वाड्रा ने कहा, ‘निश्चित रूप से. देश में बदलाव के मौके हैं. आप इसे मई में देखेंगे, जब परिणाम बाहर आएगा.’ वाड्रा ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि लोग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देंगे. उन्होंने कहा, ‘परिणाम हमारे पक्ष में होगा. हर कोई बदलाव चाहता है, चाहे वह बूढ़ा हो या जवान. वे बदलाव के लिए वोट डालेंगे.’
‘अफवाह फैला रही हैं स्मृति’
अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी की चुनौती पर वाड्रा ने कहा, ‘राहुल को वह कोई कड़ी चुनौती नहीं दे पाएंगी. वे सिर्फ अफवाह और झूठ फैलाते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अमेठी के लोग राहुल गांधी से खुश हैं. हमने (कांग्रेस) वहां ढेर सारा विकास कार्य किया है. राहुलजी वहां से भारी मतों के अंतर से जीतेंगे.’
उमा भारती ने वाड्रा को कहा चोर
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के दौरान कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चोर की पत्नी हैं और हिन्दुस्तान उन्हें उसी नजर से देखेगा. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जब संवाददाताओं ने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने और सक्रिय राजनीति में आने को लेकर भारती से सवाल किया तब उन्होंने कहा, ‘‘उनके पति पर चोरी का आरोप है. चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है, हिंदुस्तान उन्हें उसी नजर से देखेगा.’’
प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर भारती ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है.
भारती ने चुनाव आयोग द्वारा योगी आदित्यनाथ और आजम खान के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में कहा कि आयोग ने योगी जी और आजम खान को एक जैसा दंड सुनाया है. जबकि दोनों के अपराध में बहुत बड़ा अंतर है.
उन्होंने कहा कि एक का तो मामला इतना है कि मायावती जी ने कुछ कहा और उसकी प्रतिक्रिया में योगी जी ने कुछ कहा. उन्होंने भगवान का नाम लिया. किसी महिला का या किसी का अपमान नहीं किया.
लेकिन जो समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने किया है. उनके हिसाब से तो उन पर जो कार्रवाई होनी चाहिए वह सिर्फ बोलती बंद कर देनी की नहीं होनी चाहिए. बल्कि भारतीय दंड प्रक्रियाओं के अंतर्गत भारत की महिलाओं के अपमान करने के जितने भी कायदे कानून होते हैं वह सब उनपर लागू होने चाहिए. उनको अयोग्य ठहराया जाना चाहिए.