निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करने वाली 500 से अधिक पोस्ट को हटवाया
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिये चुनाव आयोग की पहल पर सख्ती के परिणामस्वरूप ट्विटर और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करने वाली 500 से अधिक पोस्ट को हटाया गया.
उपचुनाव आयुक्त धीरेन्द्र ओझा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थमने के दौरान ‘शांतिकाल’ में ट्विटर से दो पोस्ट हटाई गई. इनमें से एक पोस्ट किसी फर्जी अकांउट से किया गया था जिसे ब्लॉक कर दिया गया.
सबसे ज्यादा पोस्ट फेसबुक से हाटई गई
इस अवधि में फेसबुक से सर्वाधिक 468 पोस्ट हटाई गई. इनमें अधिकांश मामले तेलंगाना, कर्नाटक और असम के थे. इन मामलों में आयोग को मिली शिकायतों के आधार पर संबद्ध सोशल मीडिया कंपनी ने इन पोस्ट को निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के दायरे में पाते हुये इन्हें हटाने की कार्रवाई की है.
सिन्हा ने बताया कि इस दौरान व्हाट्सएप से भी एक संदेश को हटाया गया. उन्होंने कहा कि इस अवधि में मिली शिकायतों में अभी फेसबुक से आठ और ट्विटर से 39 पोस्ट हटाने के मामले विचाराधीन हैं.