झारखंड : सेना भर्ती परीक्षा में 12 मुन्नाभाई गिरफ्तार

झारखंड के कोचाटोली में गुरुवार को सेना भर्ती की परीक्षा में 12 मुन्ना भाई पकड़े गए। परीक्षा नियंत्रक कर्नल हर्षवर्द्धन ने बताया कि 20 मार्च को सेना की 17वीं कोर द्वारा मेड पोस्ट के लिए 235 लोगों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें से 101 अभ्यर्थी पास हुए। बुधवार को 148 की शारीरिक परीक्षा में 50 अभ्यर्थी पास हुए थे।

गुरुवार को सभी 151 लोगों के लिए लिखित परीक्षा कोचाटोली ग्राउंड में आयोजित की गई थी। पकड़े गए आरोपियों के पास से प्रवीण कुमार, अनिल रेढ़ू, पवनेश सिंह, सनोज और रामनिश को फर्जी कागजात के सहारे परीक्षा देते पकड़ा गया।

कोटद्वार में सेना भर्ती रैली 3 से 14 अप्रैल तक

वहीं बिट्टू, रिंकू, दीपक और सुमित नामक परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन ब्लूटूथ और कैमरे का प्रयोग करने तथा सुभाष नामक छात्र के पास परीक्षा केंद्र में मोबाइल मिलने, राजेश और अनिल मीणा को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में दबोचा गया। आर्मी इंटेलिजेंस को फर्जीवाड़े की भनक मिली थी। सेना ने सभी आरोपियों को नामकुम थाने भेजा दिया, लेकिन देर शाम तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।

E-Paper