नाटो के विदेश मंत्रियों ने काला सागर में रूस का सामना करने के उद्देश्य से उपायों की एक श्रृंखला को दी मंजूरी

नाटो के विदेश मंत्रियों ने काला सागर क्षेत्र में रूस का सामना करने के उद्देश्य से उपायों की एक श्रृंखला को मंजूरी दे दी. सुरक्षा एवं व्यापार मुद्दों पर अमेरिका और नाटो के अन्य 28 सदस्यों में से कई देशों के बीच सार्वजनिक मतभेद की पृष्ठभूमि में यह निर्णय लिया गया है.

नाटो की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर वाशिंगटन में आयोजित एक बैठक में समूह के मंत्रियों में सहमति बनी की वे जॉर्जिया और यूक्रेन के साथ समुद्री सहयोग, गश्त और बंदरगाह दौरों में वृद्धि में सहयोग करेंगे. दोनों देश रूसी आक्रमकता का सामना कर रहे हैं और उनके पास संगठन में शामिल होने की वजह है.

नाटो मंत्रियों ने रूस से क्रीमिया के विलय को समाप्त करने, सी ऑफ अजोव में पिछले साल एक टकराव के बाद पकड़े गये यूक्रेन के नाविकों और जहाजों को रिहा करने और इंटरमीडिएट-रेंज परमाणु ताकत समझौते का सम्मान करने की मांग को नये सिरे उठाया.

E-Paper