एयर स्ट्राइक गन से बनाया निशाना ,पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

पंजाब के तरनतारन के खेमकरन सेक्टर की बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. सीमा से सटे रतोके गांव में बीती रात एक पाकिस्तान ड्रोन के दिखाई देने पर बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे एयर स्ट्राइक गन से निशाना बनाया.

बिजली और इंटरनेट सेवा बंद
गांव के सरपंच लखबीर सिंह के मुताबिक उन्होंने खुद ड्रोन को देखा जिसके बाद फायरिंग होने लगी देर रात गांव सहित आसपास के सरहदी गांवों में ब्लैक आउट कर दिया गया और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी. जिन्हें दोबारा सुबह फिर बहाल कर दिया गया फिलहाल सुबह गांव के लोग दोबारा अपनी दिनचर्या में लग गए हैं.

कई बार भारतीय सीमा में दिखा है पाकिस्तानी ड्रोन
उल्लेखनीय है कि भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने का है यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले राजस्थान में भी पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने की जानकारी मिली थी. हालांकि भारतीय सेना ने उसे मार गिराया. इससे पहले 10 मार्च को राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. डिफेंस राजस्थान के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) कर्नल संबित घोष ने कहा था, “गंगानगर सेक्टर में शनिवार शाम लगभग 7.30 बजे एक मानव रहित वाहन (यूएवी) की घुसपैठ की खबर मिली. ड्रोन पर हमला कर उसे गिरा दिया गया.”

E-Paper