योगी आदित्यनाथ…8 क्षेत्र ऐसे थे जहां मेडिकल कॉलेज बन रहे है, 6 में बने हुए हैं, सुविधा बढ़ाएंगे

शाशन की नीतियों को पिछली सरकार की भी अगर रही थी तो 1400 करोड़ रुपये इन्हें पूरा करने के लिए दिए

ODOP योजना को हमने लागू किया, अज़दी के बाद यूपी में लोगों को अपने जनपद में रोज़गार मिलता था। हमे उन हाथों को ब्रांडिंग, तकनीक देनी थी लेकिन पिछली सरकार ने नही किया था।

लिट्टी चोखा की आप ब्रांडिंग कर देते, जो आपने नही की- योगी बाटी चोखा ब्रांड हो गया है- राम गोविंद चौधरी योगी आदित्यनाथ— प्रदेश में बड़ा लक्ष्य है, 62 हज़ार मजरों में बिजली नही पहुची है जहां तक बिजली ले जानी है
54 फीसदी बजट बिजली व्यवस्था सुधारने को दिया 22 फीसदी बजट पीडब्ल्यूडी का बढ़ाया
सिचाई योजना में सरकार का खासा ध्यान लगा है, 54 फीसदी सिचाई में भी बढ़ाया गया है
ग्राम्य विकास के लिए 28 फीसदी और पंचायती राज्य में 16 फीसदी बजट की बढ़ोतरी की गई है
99 में 10 सहर यूपी के है जिन्हें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया
महिला कल्याण विभाग में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है, 1824 करोड़ रुपये का छात्रों के लिए प्रावधान किया गया
योगी आदित्यनाथ- 8 लाख 85 हज़ार लोगों को 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिलेगा

जन प्रतिनिधि के हाथों लाभार्थियों को लाभ मिले चाहे कोई भी हो, बाढ़ के वक़्त में बलिया में था लेकिन चौधरी जी अपने वाइट हाउस में नही थे

स्वच्छ भारत अभियान में पहली बार स्वस्थ भारत अभियान का हिस्सा बन रहा है और ये समृद्ध भारत की और बढ़ रहा है

जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में शौचालय का उद्घाटन अगर करना चाहे तो मांत्रि महोदय लेकर जाए

E-Paper