शुजालपुर में ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,

जिले के शुजालपुर में सोमवार को जोड़ के समीप खुशबू ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। करीब दो घंटे तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का सामान और तेल जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। राह से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक वहां रखा पूरा सामान और कई हजार लीटर तेल जलकर खराब हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

E-Paper