अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ में अहम रोल को लेकर कटरीना ने किया बड़ा खुलासा, इंटरव्यू में कह दी ऐसी बात
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। सलमान और कटरीना की दोस्ती तो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है। दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं। एक बार फिर ये जोड़ी बड़े पर्दे पर छाने को तैयार है। हाल ही कटरीना ने ‘भारत’ और उसमें अपने किरदार को लेकर बातचीत की।

कटरीना कैफ ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘भारत फिल्म में वे जो रोल प्ले कर रही हैं वो उनके अब तक के करियर के सबसे शानदार रोल में शुमार है। मैं इस बात से बेहद खुश हूं। फिल्म में काम करने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड थी। शूटिंग के दौरान हर दिन काम के लिए जाना और सेट का हिस्सा होना अद्भुत अनुभव था। मैं इस फिल्म को लेकर काफी आशावादी हूं और मैं चाहती हूं कि सभी इसे देखें।’
भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के बारे में कटरीना ने कहा, ‘वह एक एक्सेप्शनल टैलेंट हैं। उनके साथ काम कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। अली मेरे खास दोस्त हैं और आने वाले कुछ समय के अंदर फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनने वाले हैं। वो अभी भी बड़ा नाम हैं।’
भारत कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में एक आम आदमी के नजरिए से भारत का इतिहास दिखाने की कोशिश की जाएगी। इसमें सलमान खान 27 साल के जवान से लेकर 65 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
सलमान और कटरीना के अलावा मूवी में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू अहम रोल में दिखेंगे। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। यह 5 जून 2019 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।