हरेक समाज-सुधारक क़ो एक विद्यालय जरूर खोलना चाहिए

सिधौली -सीतापुर: जब एक विद्यालय खुलता है तो कम से एक दहाई कारागार बन्द होते हैं इसलिए अपने जीवन में हरेक समाज-सुधारक क़ो एक विद्यालय जरूर खोलना चाहिए.

ये बातें कस्बा सिधौली के न्यू वे पब्लिक स्कूल निकट पावर हाऊस में समाज सुधारक शिक्षाविद् आर डी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय का उद्घाटन करते हुए एक कार्यक्रम में कहीं l उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलने से शिक्षा का द्वार खुलता है और शिक्षा के द्वार खोलने का मतलब समाज सुधार करना है.

यह काम मोहतरम सज्जाद हुसैन ने न्यू वे पब्लिक स्कूल खोलकर किया है इसलिए हम इस सराहनीय कदम का इस्तकबाल करते हैं तथा इस स्कूल के सारे संसाधन बहुत ही अच्छे हैं l मैं आशा करता हूं कि यह विद्यालय निकट मुस्तक़बिल में तरक्की की ऊंचाईयों को जरूर छुयेगा l विद्यालय के प्रबंधक सज्जाद हुसैन ने विद्यालय के बाईलाज पर गहनता से प्रकाश डालते हुए कहा कि कमजोर वर्गो के बच्चों व प्रतिभाशाली बच्चों के उत्थान के लिए स्कूल में विशेष सुविधाएं मुहैय्या करायी जायेगी और हम अभिभावकों को विश्वास दिलाते हैं
कि अपने पाल्यों का इस स्कूल में नामांकन करवाये विद्यालय परिवार संस्कारी और आधुनिक शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास करेगा.

प्रिंसिपल निर्भीक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मनुष्य का सबसे सुंदर आभूषण है इसलिए इस असली आभूषण को हरेक ब्यक्ति को अर्जित करना चाहिए,अनुभवी शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि आज के दौर में स्कूल चलाना टेढ़ी खीर है लेकिन असम्भव नहीं है! सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह स्कूल उत्तरोत्तर उन्नति करें , कार्यक्रम का संचालन सामाजिक चिंतक व कवि देवेन्द्र कश्यप “निडर” ने किया काब्यपाठ के जरिए कहा कि पढ़ना लिखना उन्नति का आधार है यही महापुरुषों का पैगाम है इस मौके पर हासिम , मानस प्रताप सिंह , आलोक शुक्ला , जूही खातून , अपर्णा सिंह , रुकसाना आदि की मौजूदगी नजर आई.

E-Paper