इस ‘बूढ़े’ शेर पर पैसे लगाने से कतरा रही थीं टीमें,

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को कोई भी टीम खरीदने को तैयार नहीं थी. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने सलाहकार वीरेंद्र सहवाग की सलाह पर गेल को उनके बेस प्राइस पर खरीदा था. IPL 12 में अपने पहले की मौके पर गेल ने साबित कर दिया कि 39 साल की उम्र में भी उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट है. वे अभी भी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की कूवत रखते हैं.

गेल आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को जारी लीग के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

मैच से पहले गेल के नाम 3994 रन थे और उन्होंने मैच में उतरने के बाद छह रन बनाते ही आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे कर लिए. गेल ने मैच में 47 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए.

E-Paper