BJP नेता मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के मतदाताओं के नाम पत्र जारी कर चुनाव न लड़ने की बात का खुलासा किया

लोकसभा चुनावों में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का टिकट काटे जाने के बाद पहली बार किसी नेता ने खुले तौर पर अपना दुख जाहिर किया है. बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के मतदाताओं के नाम पत्र जारी कर चुनाव न लड़ने की बात का खुलासा किया. मुरली मनोहर जोशी ने पत्र लिखकर कहा कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने मुझे लोकसभा चुनाव न लड़ने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि रामलाल के सुझाव के आधार पर वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

 

मुरली मनोहर जोशी के दिल्ली कार्यालय की ओर से जारी किए गए इस पत्र में लिखा गया है डियर कानपुर के वोटर्स इस बार मेरा नाम बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट में नहीं है. राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल की ओर से बताया गया कि उन्हें कानपुर ही नहीं, कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. हालांकि इस पत्र पर मुरली मनोहर जोशी का नाम है, उनके हस्ताक्षर नहीं है.

2014 में कानपुर से जीता था चुनाव
मुरली मनोहर जोशी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में कानपुर सीट से परचम लहराया था. जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी को 2.22 लाख के ज्यादा अंतर से जीत दिलाई थी. 2014 के आंकड़ों के अनुसार, जोशी को 4.74 लाख वोट मिले थे. चुनावों की घोषणा से पहले ही मुरली मनोहर जोशी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया था. कानपुर को दिए गए तोहफों के बाद उनके चुनाव ल़ड़ने के कयास काफी तेज है. 

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जोशी नहीं
बता दें कि मंगलवार सुबह बीजेपी ने यूपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी किया था. इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं, मगर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम नहीं है.

E-Paper