आजादी के साथ जिम्मेदारी न भूलें महिलाएं विशिष्ट महिलाओं को दिया गया वीमेन अचीवमेंट अवार्ड

अलीगढ़। डॉ जाकिर हुसैन फाउंडेशन द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों की 16 विशिष्ट महिलाओं को वीमेन अचीवमेंट अवार्ड 2019 से एएमयू परिसर में सम्मानित किया गया। एएमयू के यूजीसी ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित ‘ महिला सशक्तिकरण एवं प्रगतिशील सामाजिक परिवर्तन’ विषयक सेमिनार के संबंध में जहां ज़ाकिर हुसैन फाउंडेशन की सचिव साजिदा नदीम खान ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए फाउंडेशन के कार्यों की जानकारी दी।

वहीं, समारोह की अध्यक्षता भारत सरकार,दिल्ली की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजली शर्मा नें की।जबकि मुख्य अतिथि डॉ स्वास्ति राव कुलहरि व विशिष्ट अतिथि परवीन शाहिदा, प्रो.जकिया ए सिद्दीकी,प्रो शमीना खान,प्रीति वाड्रा आदि रहे।अथिति वक्ता के रूप में डॉ नीता मौजूद रहीं।वक्ताओं ने महिलाओं की समस्याओं ,उनकी प्रगति, अधिकारों , समानता आदि विषयों पर अलग-अलग प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की नारी को स्वतंत्रता के साथ अपने नैतिक मूल्यों का ध्यान रखते हुए जिम्मेदारी का भी निर्वहन करना चाहिए। आयोजकों द्वारा वीमेन अचीवमेंट अवार्ड 2019 से प्रो.अजरा मूसवी ,डॉ याचना शर्मा,अज़ीज़ा रिज़वी ,डॉ लमान समी, फ़िरदौस रहमान,तूलिका एस अग्रवाल, काजल धीरज,शादाब क़मर, पूनम जादौन,हेमलता बबली वशिष्ठ,चश्मा फ़ारूक़ी, सईदा तबस्सुम मंजूर,हुमरा आलम, साजिया सिद्दीकी, डॉ मंजू गौड़,रेहाना अली आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएमयू के अलावा अन्य जगहों की गणमान्य महिलाएं मौजूद रहीं।

E-Paper