शराब के ट्रैक ने तय कराया मौत का सफर

अलीगढ़ में पैसिंजर ट्रेन की चपेट में आये करीब 4 लोग, एक मौत की पुष्टि, बाकी की हालत बेहद गंभीर, मेडिकल व निजी अस्पताल में भेजा गया, लाइन के किनारे बैठकर शराब पीने की बताई जा रही है बात, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला फाटक की दर्दनाक घटना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बना हुआ है, जिसके नीचे बैठकर स्थानीय युवक अक्सर शराब पीते और जुआ खेलते हुए नजर आते रहे है, आज इसी तरह चार दोस्त रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे, जिनमें सरनाम, पवन, जयदेव व एक अन्य साथी मौजूद था, लेकिन उन्हें शायद आज अंदाजा भी नहीं था कि हर रोज हावड़ा दिल्ली रूट से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन मौत के रूप में आ रही है, हुआ यूं कि जब है वहां बैठकर शराब पी रहे थे तभी अलीगढ़ से दिल्ली जाने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन धड़ धड़ाती हुई गुजरी, जिसकी चपेट में रेलवे ट्रैक पर बैठे यह चारों दोस्त आ गए,

जिनमें से सरनाम के मौके पर ही चिथड़े बिखर गए तो वही पवन, जयदेव व एक अन्य साथी तीनों को बेहद गंभीर चोटे आई हैं, जन कोजिनको आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत बेहद नाजुक बनी है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है, मृतक सरनाम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के बाद से सभी के घरों में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो नजदीक में ही शराब के 3 ठेके हैं जिनसे लेकर शराबी शराब पीने के लिए अक्सर ट्रेक पर बैठ जाते हैं। जिसकी के बार शिकायत भी की जा चुकी है।

E-Paper