पीएम मोदी आठ अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल में करेंगे जनसभा

मंडल मुख्यालय पौड़ी में रविवार को भाजपा पौड़ी लोक सभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित गई, जिसमें लोक सभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 14 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 14 प्रभारियों को तैनाती की गई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोक सभा सीट के प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा कि 22 मार्च को पार्टी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भरा जाएगा। कहा कि चुनावी सभा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आठ अप्रैल को श्रीनगर में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।

कोटद्वार रोड़ स्थित एक निजि होटल में पौड़ी लोक सभा सीट प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। कहा कि लोक सभा सीट का मुख्य चुनाव कार्यालय पौड़ी में खुलेगा। कहा बेहतर तरीके से प्रचार अभियान चले इसके लिए विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन कर कार्यकर्ताओं को प्रमुख, सह प्रमुख के रूप  में जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।

पौड़ी लोक सभा सीट प्रभारी ने कहा कि इस बार पन्ना प्रमुख भी बनाए गए हैं तथा आगामी 24 मार्च को गौचर में उनका सम्मेलन आयोजित होगा। चौदह विधान सभा में से तेरह विधान सभा क्षेत्र के विधायकों की भी चुनाव में अहम भूमिका सौंपी गई है। जिसके तहत हर विधान सभा क्षेत्र में भी चुनाव कार्यालय खोला जाएगा। 

इससे पूर्व चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूड़ी, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, बदीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी के अलावा पार्टी के संयोजकों के बीच चुनाव के बेहतर संचालन को लेकर व्यापक विचार विमर्श भी किया गया। 

इस मौके पर संयोजक मातवर सिंह रावत, सह संयोजक चंडी प्रसाद भट्ट, पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष विजय कपरुवाण, पौड़ी के जिला महामंत्री नीरज पांथरी, चमोली के जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह रावत, मीडिया प्रमुख दलवीर नेगी, पंकज डिमरी आदि शामिल थे।

ये बनाए विधान सभा प्रभारी

  • बद्रीनाथ- राकेश भंडारी।
  • कर्णप्रयाग- समीर मिश्रा।
  • थराली- सुरेंद्र सिंह नेगी।
  • रुद्रप्रयाग- दरम्यान जखवाल।
  • केदारनाथ- शकुंतला जगवाण।
  • रामनगर- आंनद सिंह बिष्ट।
  • देवप्रयाग- रघुवीर सिंह पवांर।
  • नरेंद्र नगर- मदन सिंह रावत।
  • श्रीनगर- संपत नेगी।
  • पौड़ी- जगत किशोर बड़थ्वाल।
  • चौबट्टाखाल- गंगा सिंह।
  • लैंसडोन- मोहन सिंह नेगी।
  • यमकेश्वर- विजय सिंह।
  • कोटद्वार- संग्राम सिंह भंडारी।
E-Paper