गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर जवान चौक का जिलाधिकारी ने किया फीता काटकर उद्घाटन

एंकर —जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक के साथ आज शाम अमर जवान चौक का लोकापर्ण फीटाकाट कर एवं पुष्प अर्पित कर किया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सोल्जर वोर्ड चौराहे का उच्चीकरण कराकर शहीदों की याद के लिए इस नाम अमर जवान चौक दिया गया है ताकि इस चौक से गुजरने वाले लोगों के मन देश के लिए शहीद जवानों के प्रति सम्मान जागृत हो और नगर को नई पहचान मिल सके उन्होने कहा कि इसी तरह नगर के सभी चौराहों का उच्चीकरण कराकर सुन्दरीकरण कराया जायेगा ।

बाइट—- पुलकित खरे जिलाधिकारी हरदोई

रिपोर्टर आशीष कुमार सिंह हरदोई

E-Paper