सरकार के दावे हुए फेल नकल माफिया खुलकर करा रहे हैं नकल, वीडियो हुआ वायरल।

अलीगढ़ में योगी सरकार और अधिकारियों के दाबे हुए फेल, खुलकर स्कूल संचालक बीए-बीएससी में चार्ट लगवाकर खुलकर करा रहे हैं नकल, एक बच्चे से वसूले जा रहे हैं नकल कराने के 4 हजार रुपया, अलीगढ़ के अतरौली तहसील क्षेत्र में दर्जनों स्कूलों में हाई स्कूल इंटर की तरह ग्रेजुएशन में जमकर हो रही है नकल, सामाजिक संगठन चलाने वाले एक युवक ने नकल का वीडियो किया वायरल।

दरअसल आपको बता दें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी थी तो सबसे पहले सरकार ने अलीगढ़ की नकल को लेकर बड़े-बड़े दावे और वायदे किए थे, बावजूद इसके अलीगढ़ में खुलकर दर्जनों कॉलेजों में नकल हो रही है, नकल का वीडियो एनजीओ चलाने वाले एक युवक ने बनवाया और वायरल किया है, उन्होंने बताया है की एक छात्र से नकल कराने के 4000 रुपये लिए जाते हैं, आपको बता दें यह क्षेत्र वह है जहां उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह शिक्षा राज्य मंत्री के गांव के आसपास के कॉलेज हैं, अब तक तो हाई स्कूल इंटर में नकल होती थी, मगर पहली बार देखने को मिल रहा है की बीए, बीएससी में भी जमकर नकल हो रही है.

नकल कराने वाले सभी प्राइवेट कॉलेज आगरा यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है, नकल माफिया इतने हावी हैं की अधिकारियों को तो छोड़ो शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह का भी डर नजर नहीं आ रहा, हालांकि अतरौलिया बोर्ड को लेकर आए दिन सरकार के मंत्री और अधिकारियों के तमाम वायदे और दावे और बयान आए थे, कुछ दिन पहले अलीगढ़ आए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी बड़े दावे किए थे, उन्होंने कहा था कि अतरौली बोर्ड यूपी में जाना जाता था, जब से बीजेपी की सरकार आई है कहीं पर भी अलीगढ़ में नकल नहीं हो रही है और जमकर अधिकारियों की तारीफ की थी ।

E-Paper