LIVE: टीडीपी-YSR ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का 11वां दिन है. सोमवार को लोकसभा में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. शुक्रवार को भी दोनों पार्टियों की ओर से यह नोटिस दिया गया था लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव को स्पीकर ने मंजूर नहीं किया था.
संसद से लाइव अपडेट्स
11.06 AM: राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
11.04 AM: सभापति ने कहा देश हंस रहा है, सदन को चलने दीजिए, नहीं तो संसद मजाक का विषय बन जाएगी. वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष और सरकार दोनों सदन को चलाना चाहते हैं फिर क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि यह देशहित में नहीं है और आसन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.
11.03 AM: टीडीपी और AIADMK सांसदों ने वेल में आकर शुरू की नारेबाजी
11.02 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
11.02 AM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.37 AM: संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार सदन में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है
10.30 AM: संसद परिवार में विपक्ष दल अलग-अलग मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं