पत्रावलियों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोताही न बरती जायेः जिलाधिकारी पुलकित खरे

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज कलेक्टेªट कार्यालय के सभी पटलों का गम्भीरता पूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नजारत, शस्त्र कार्यालय, अभिलेखागार, इंग्लिस आफिस आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित पटल कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन एवं अन्य देयों का भुगतान लम्बित न रखें जाये और उनके सभी भुगतान आदि समय से करायें उन्होंने कहा कि पत्रावलियों का विवरण रजिस्टर पर भी अंकन किया जाये तथा शासन से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों को गाड फाइल में सुरक्षित रखा जाये और फाइलों एवं रजिस्टरों को अलमारी में क्रमवार रखा जाये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में आपदा, लम्बित शिकायतों, वादों, तहसील व पुलिस विभाग में लम्बित पत्रावलियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जो फाइलें तहसील व पुलिस विभाग में लम्बित है उसके लिए उप जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को रिमाइन्डर पत्र भेज कर लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण शीघ्र करायें जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रावलियों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोताही एवं विलम्ब न किया जाये । उन्होने प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पटलों की फाइल एवं पत्रावलियों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे तथा कलेक्टेªट के सभी पटल कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करायें।

E-Paper