पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आज सुबह सीमापार से भारी गोलाबारी हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
#WATCH: Pakistan violates ceasefire in Balakote sector. #JammuAndKashmir (earlier visuals) pic.twitter.com/02lvon6MkM
— ANI (@ANI) March 18, 2018
Loading...
बालाकोट के देवता गांव में मोहम्मद रमजान के घर पर एक गोला गिरा. इससे घर से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे हैं. वहीं घर की दो बेटियां गंभीर रूप से जख्मी हैं. सीजफायर उल्लंघन में मोहम्मद रमजान और मालका बी (38) के अलावा तीन बच्चे फैजान (13) , रिजवान (9) और मेहरीन की मौत हो गई है.