सिद्धू के विरोध में लगे बैनर, सिद्धू को आतंकियों का रूप देकर बताया आतंकवादियों का एजेंट

अलीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध में लगे विवादित बैनर-होर्डिंग, बैनर में सिद्धू को बताया आतंकवादियों का एजेंट, बैनर के जरिये 40 शहीदों के बदले 400 सिर की डिमांड, हिन्दू युवा वाहिनी ने लगाए शहर में जगह-जगह कई बैनर, शहर वाशियों ने भी बैनर का किया समर्थन।

दरअसल जम्मू कश्मीर की पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए जिसको लेकर देश के कोने कोने में पाकिस्तान और आतंकवादियों का विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान से बातचीत करके मसला हल करने की बात कहने से लोगों में आक्रोश पनप गया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान के प्रति नवजोत सिंह सिद्धू का प्यार नजर आ चुका है, जिसके विरोध में आज अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल के सामने एक बैनर लगाया गया है, जिस पर नवजोत सिंह सिद्धू की फोटो आतंकवादियों के रूप में बनाकर लगाई गई है

जिस पर लिखा गया है आतंकवादियों का एजेंट वहीं सरकार से मांग की गई है कि “,,निंदा नहीं, जल्दी बदला चाहिए, अलीगढ़ वासियों की है ये पुकार, 40 के बदले 400 सिर चाहिए,,” इस तरह के बैनर शहर में जगह-जगह हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट द्वारा लगाए गए हैं, जिसपर रजत का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, एक तरफ जहां हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में,,,,वहीं दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानियों से बातचीत करके मसला हल करना चाहते हैं, वह हमेशा पाकिस्तानियों के फेवर में बात करते हैं, ऐसे व्यक्ति को हिंदुस्तान से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि उन लोगों से पूछो जिनके घर में से किसी का भाई तो किसी का बेटा तो किसी का पति इस हमले में शहीद हो गया है,,,!! नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आक्रोश सिर्फ किसी संगठन में ही नहीं, बल्कि आम जनता के लोगों में भी भारी भरकम आक्रोश है, जिन्होंने इस बैनर का समर्थन करते हुए सिद्धू को पाकिस्तान भेजने की बात कही है।

E-Paper