धूं-धूं कर जली इंदौर से पुणे जा रही बस, सभी यात्री सुरक्षित…

इंदौर से पुणे जा रही एक यात्री बस बीती रात सेंधवा के समीप धूं-धूं कर पूरी तरह से जल गई। संयोगवश सभी यात्री सुरक्षित है। यह घटना सेंधवा से शहर से 16 किमी दूर बड़ी बिजासन घाट की है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब डेढ़ बजे हंस ट्रेवल्स की बस (यूपी 78 एफएन 6568) जो इंदौर से पूना जा रही थी, उसमें आग लग गई।

सौभाग्य यह रहा कि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका और तत्काल सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ ही देर में देखते ही देखते आग में पूरी बस जलकर खाक हो गई। इस हादसे में कुछ यात्रियों का सामान भी जल गया। घटना में कोई हताहत तो नही हुआ लेकिन घटना से यात्री बुरी तहर घबरा गए थे।

बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

E-Paper