मनप्रीत बादल ने पेश किया बजट, नहीं लगाया कोई नया कर…

वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने आज विधानसभा में पंजाब का वर्ष 2019 का बजट पेश किया, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ एलान किया गया है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिये कुल 1,58,493 करोड़ रुपये के खर्च का बजट पेश किया। बजट में नये वित्त वर्ष के दौरान किसी भी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है।

बजट के साथ ही साथ ही कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट भी पेश की गई। हालांकि सरकार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। लेकिन वित्तमंत्री मनप्रीत का दावा है कि जीएसटी से राज्य की आय में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने विधानसभा में जैसे ही बजट पढ़ना शुरू किया, विपक्षियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देखकर स्पीकर को सदन स्थगित करना पड़ा। इससे पहले विधानसभा के बाहर अकालियों व भाजपाइयों ने नवजोत सिद्धू के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

वित्तमंत्री के बजट पढ़ना शुरू करते ही जीरो ऑवर की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने सदन से वाकआउट कर दिया। अकाली दल के सदस्य भी वेल में प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने स्पीकर के सामने नवजोत सिद्धू के कमर बाजवा से गले मिलने के फोटो लहराए गए और बर्खास्त करने की मांग की।

बजट में किए गए ये एलान
– पुलवामा के शहीदों के लिए सभी विधायक एक एक महीने का वेतन देंगे, विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव

– पंजाब सरकार का 17650 करोड के घाटे का बजट पेश

– वित्त मंत्री ने बजट में सभी वर्गों को कि खुश करने की कोशिश

– पेट्रोल डीजल पर वैट पड़ोसी राज्यों के बराबर करने का दिया भरोसा

– श्री गुरु नानक देव प्रकाश पर्व के लिए बजट में 300 करोड़ की व्यवस्था लेकिन जलियांवाला बाग शताब्दी के लिए 5 करोड़ रुपए रखे

– कर्ज में राहत का हवाला देते हुए वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए बजट 159 करोड बढ़ाया

– शिक्षा का बजट 9.75% और सेहत का बजट 10.87% बढ़ाया

कृषि क्षेत्र व अन्य के लिए ये घोषणाएं

– बजट में कृषि क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 13643 करोड़ रुपए का प्रावधान

– किसानों की कर्ज माफी के लिए नए साल में तीन हजार करोड़ की व्यवस्था

– भूमिहीन किसानों को भी दी जाएगी राहत

– किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 8969 करोड़ की सब्सिडी राशि का प्रावधान

– मंडियों के विकास के लिए 750 करोड रुपए की व्यवस्था

– नए साल में पंजाब में दुग्ध उत्पादन सात फ़ीसदी सात फेस दी बढ़ने का अनुमान

– बजट में डेयरी विकास के लिए 20 करोड़ रखे

E-Paper