डॉ पंकज वार्ष्णेय को विशिष्ट प्राचार्य तथा डॉ गुंजन अग्रवाल को बैस्ट टीचर इन हायर एजुकेशन के “अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड रेस 2019 बैंकॉक” से नवाजा गया

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार वार्ष्णेय तथा वाणिज्य संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गुंजन अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड रेस 2019 बैंकॉक अवॉर्ड अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया|

IARDO द्वारा आयोजित कास्टएस्टार्ट यूनिवर्सिटी बैंकॉक के तत्वधान में 2019 के लिए डॉ पंकज वार्ष्णेय को अंतरराष्ट्रीय विशिष्ट प्राचार्य तथा वाणिज्य संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गुंजन अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के अवार्ड से सम्मानित किया गया दोनों शिक्षकों को यह अवार्ड उनकी विशिष्ट सेवा एवं कार्य पद्धति तथा शोध एवं लेखन के साथ समर्पित सेवा भाव तथा सेवाकाल के अंतर्गत प्रकाशित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र, पुस्तक लेखन आदि के आधार पर अपने अपने क्षेत्र के अंदर प्रदान किया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्री पंकज वार्ष्णेय ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ कॉलेज के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतीय उच्च शिक्षा वर्ग को समर्पित है तथा राज्य ही नहीं राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है|

डॉ गुंजन अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भी वह शोध एवं पुस्तक लेखन पर ज्यादा से ज्यादा केंद्रित रहकर भारतीय छात्र छात्राओं के लिए सुगम उच्च शैक्षिक उत्थान एवं रोजगार परक शिक्षा के लिए प्रयासरत रहेंगे तथा इस सम्मान का संपूर्ण श्रेय समस्त एसवी कॉलेज के सहकर्मियों छात्र-छात्राओं तथा प्रबंध तंत्र को जाता है जिन्होंने समय समय पर विभिन्न माध्यमों से अपनी सहायता प्रदान की उन्होंने सभी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया|

E-Paper