हिटलर की पांच पेंटिंग की होगी नीलामी, जर्मनी में आक्रोश
एडोल्फ हिटलर की पांच पेंटिंग्स की जर्मनी के न्यूरेमबर्ग शहर में नीलामी होगी, इससे लोगों में यह आक्रोश पैदा हो गया है। न्यूरेमबर्ग शहर के मेयर उलरिच मैली ने नीलामी की निंदा करते हुए इसे ‘खराब’ बताया। जिन वस्तुओं की नीलामी होगी उनमें पर्वतीय नदी के दृश्य वाली एक तस्वीर भी है जिसकी शुरुआती कीमत 51,000 डॉलर के करीब है और एक बेंत की बनी आरामकुर्सी है जिस पर स्वास्तिक का चिह्न है।
ऐसा माना जाता है कि यह आरामकुर्सी नाजी तानाशाह की थी। गौरतलब है कि हिटलर की कथित कलाकृतियों की नीलामी को लेकर आए दिन यह आक्रोश पैदा होता है कि खरीदने वाले लोग देश के नाजी इतिहास से जुड़ी कलाकृतियों के लिए ऊंचे दाम देना चाहते हैं। जर्मनी में नाजी प्रतीकों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन गैरकानूनी है लेकिन शैक्षिक और ऐतिहासिक संदर्भों में यह अपवाद हो सकता है।