लालू की सजा पर बोले मंगल पांडे-चारा के बाद अब ‘लारा’ का परिणाम भी भुगतेंगे
पटना [जेएनएन]। चाईबासा कोषागार से चारे के नाम पर अवैध निकासी मामले में रांची सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाए जाने को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वागतयोग्य बताया है।
उन्होने कहा है कि अब चारा घोटाला के बाद लारा घोटाला की सुनवाई और सजा भुगतने के लिए भी लालू कुनबा तैयार रहे। लालू पर आए फैसले से आहत पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाजपा और नीतीश कुमार द्वारा फंसाने के आरोप पर पांडेय ने कहा कि एक महीने के अंदर लगातार दूसरी बार लालू को सजा सुनाया जाना सत्य का प्रमाण है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोर्ट का फैसला बिहार के करोड़ों लोगों की जीत है और भ्रष्टाचारियों के लिए उदाहरण। तेजस्वी को पीए की तरह एक लीगल एडवाइजर भी आजीवन नियुक्त कर लेना चाहिए क्योंकि ऊपरी और निचली अदालत में पूरे परिवार पर इतने मुकदमें लंबित हैं कि फाइल ढोते-ढोते उनकी उम्र बीत जाएगी।