आलोक नाथ पर पहली बार आया माधुरी का बयान, कहा- मैं उनके इस पहलू से अनजान थी
बीते दिनों #MeToo अभियान के तहत यौन शोषण आरोप में फंसे अभिनेता आलोक नाथ खिलाफ ‘द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE)’ ने एक निर्दश जारी किया था। इस निर्देश के मुताबिक अब कोई भी कलाकार अगले 6 महीने तक आलोक नाथ के साथ काम नहीं करेगा। आलोक नाथ इस सदमें से उबरे भी नहीं होंगे कि इस बीच माधुरी दीक्षित ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दे दिया।

‘हम आपके हैं कौन’, ‘जमाई राजा’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी कई फिल्मों में आलोक नाथ और माधुरी दीक्षित ने साथ काम किया। माधुरी के वह आलोक नाथ का नाम मीटू अभियान में आने से हैरान रह गई थीं। माधुरी कहती हैं कि वह आलोक नाथ के व्यक्तित्व के इस पहलू से अनजान थीं।
इसके अलावा माधुरी की फिल्म ‘गुलाब गैंग’ के निर्देशक सौमिक सेन पर भी तीन महिलाओं से अनुचित व्यवहार का आरोप लगा था। इन तीनों महिलाओं ने #MeToo अभियान के जरिए बताया कि पिछले साल सौमिक सेन ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी। इस मामले पर माधुरी ने कहा ने कहा कि इस बात से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है।
माधुरी ने कहा, ‘यह हमेशा हैरान करने वाला होता है, क्योंकि आप उन्हें जानते तो हैं लेकिन उस तरह से नहीं जानते। माधुरी ने कहा, ‘यह बहुत चौंकाने वाला मामला था’।
माधुरी ने कहा, ‘यह हमेशा हैरान करने वाला होता है जब इस तरह की बातें सामने आती हैं, आप उन्हें कितना जानते थे और कितना जान रहे हैं, यह दो अलग-अलग बातें हैं।
आपको बता दे, पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड में #MeToo अभियान की लहर दौड़ गई है जहां महिलाए अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रही हैं। इसमें सबसे पहले एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था। इसके बाद से इस अभियान में साजिद खान, अनु मलिक समेत कई बड़े सितारों का नाम सामने आया है।