भारी बारिश और ख़राब मौसम के बावजूद भी शिक्षकों ने दिखाई एकता

सिधौली-सीतापुर/ht: भारी बारिश और ख़राब मौसम के बावजूद भी शिक्षकों ने दिखाई एकता गुरुवार लगातार दूसरे दिन भी बीआरसी बाड़ी में शिक्षकों ने इकट्ठा होकर पुरानी पेंशन की पुरजोर वकालत की वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षकों का ये भी मानना था कि ना नई पेंशन मिल रही ना पुरानी ,,, हमारे दिन तो मजदूरों से भी बुरे ,,,,, एक सीधा सा तथ्य है कि सरकारी नौकरी व्यक्ति निश्चितता के लिए करता है परन्तु यहां तो केवल अनिश्चितता ही है शिक्षक सरकार की नीतियों से क्षुब्ध नजर आए

शिक्षकों ने भारी रोष जताते हुए कहा कि अंग्रेज़ों के ज़माने में भी पेंशन थी ,, तो इस समय में पेंशन न होना लोकतंत्र के मुख पर तमाचा है ।शिक्षकों ने अब कमर कस ली है ,,, अतः हड़ताल जारी रहेगी । सरकार से वार्ता विफल होने पर शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं है। आज के कार्यक्रम में संरक्षक चन्द्र किशोर तिवारी जी, रामपाल जी, उमेश यादव जी, अध्यक्ष पीयूष सिंह राठौर जी, मंत्री मनोज शुक्ला जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी एवं लक्ष्मी जी, कोषाध्यक्ष प्रियंका जी, अमर सिंह यादव, प्रदीप यादव, संजय सिंह, अजीत सिंह, अरुण सिंह, रोहित तिवारी, दिनेश सिंह, सुधाकर सिंह, मुद्दसिर रिजवी, हिना हनीफ, बबीता श्रीवास्तव,विनय सिंह, अरुण तिवारी,कौशल यादव,कमल किशोर शुक्ला, राजकमल मिश्रा, अशोक अग्निहोत्री, वैभव सिंह आदि ने अपनी पुरजोर उपस्थिति दर्ज कराई

E-Paper