ऑलइंडिया स्पोर्ट काउंसलिंग ऑफ डेफ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलो में 15 वर्षीय पार्थ अग्रवाल ने जीता दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल
सिधौली- सीतापुर/ht: तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित ऑलइंडिया स्पोर्ट काउंसलिंग ऑफ डेफ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलो में बैटमिंटन में 15 वर्षीय पार्थ अग्रवाल ने दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया । पार्थ आगे चलकर नेशनल इंटरनेशनल खेलो में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता है
मूलतः लखनऊ के गोमतीनगर निवासी पार्थ बुधवार को सिधौली में मुलाकात के दौरान बताया कि उनके पिता सजंय अग्रवाल एक बैंक में मैनेजर हैं बचपन से ही खेलो में रुचि रखने वाले पार्थ का रुझान बैटमिंटन की तरफ मुड़ा जिसमे उनके माता कविता और परिवारीजनों ने खुलकर समर्थन किया 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित सीनियर व सब जूनियर वर्ग में आयोजित खेलो में टेबल टेनिस स्विमिंग एथलेटिक्स बैटमिंटन इत्यादि में उन्होंने बैटमिंटन में उत्तर प्रदेश से 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे प्रदेश से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने आठ गोल्ड दस सिल्वर व छ ब्रांज मेडल जीते । जिसमे पार्थ की हिस्से में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल आया । जिसमे जूनियर सिंगल में सिल्वर व डबल में गोल्ड व मिक्स डबल में गोल्ड पदक जीत कर कुल तीन पदक जीते
पार्थ के पिता सजंय अग्रवाल ने बताया कि पार्थ मूक बधिर है लेकिन खेलो की तरफ उसकी रुचि को देखते हुए उसे उसे बढ़ावा दिया जिससे वह प्रदेश का नाम रोशन कर सका उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं को सरकार व स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रोत्साहन और देना चाहिए जिससे वह आगे अपना भविष्य और देश का नाम रोशन कर सके पार्थ चाहते है कि प्रदेश में स्पोर्ट पर और ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने कहा अपने सह खिलाड़ियों गोरखपुर की अदिति यादव मेरठ विनायक बहादुर के साथ के कारण ही वही पदक जीत सके