कैंसर से पहले आयुष्मान की पत्नी झेल चुकी हैैं एक और दर्द, 7 साल बाद किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) कैंसर का सामना कर रही हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए यह भी बताती रहती हैं कि वह किस तरह से कैंसर से लड़ रही हैं। लेकिन इस बार ताहिरा ने कैंसर पर ना बोलकर अपनी प्रेग्नेंसी और आयुष्मान खुराना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही से ही शादीशुदा हैं। वहीं जब वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ कर रहे थे तो ताहिरा उनको और अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी असुरक्षित महसूस करती थीं। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है।
ताहिरा कश्यप ने बताया- मैं उस समय बहुत ही पागल प्रेग्नेंट महिला थी जब आयुष्मान खुराना ‘विक्की डोनर’ कर रहे थे। इतना ही नहीं मैं और आयुष्मान दोनों ही असुरक्षी महसूस करने लगे। मुझे लगता है चीजों को लेकर उस समय हम दोनों के बीच इतनी समझ पैदा नहीं हुई थी। फिर भी आयुष्मान खुराना हमेशा मेरा हाथ पकड़कर मुझे समझाते थे कि इट्स ओके, सब ठीक हो जाएगा। क्योंकि मैं इतनी अपरिपक्व हो गई थी कि अपने हार्मोंस के बारे में भी सोचने लगी थी।
ताहिरा कश्यप आगे कहती हैं- ‘मैं इतनी नासमझ पत्नी की तरह आयुष्मान खुराना के बारे में ये सोचने लगी थी कि अगर तुम्हारे पति के आसपास हर समय खूबसूरत महिलाएं रहती हैं, और आप बैकग्राउंड में भी नजर नहीं आते हो। इन सभी बातों से मैं काफी असुरक्षी महसूस करने लगी थी। वह दौर मेरे और आयुष्मान खुराना के लिए बेहद मुश्किल भरा था।’
आपको बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड कैंसर डे के दिन ताहिरा ने एक खास पोस्ट के साथ अपनी बैकलेस तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ जो कुछ भी लिखा,वो कैंसर से जुझ रहे हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा बन सकता है। “वर्ल्ड कैंसर डे, आज मेरा दिन है। आप सभी को इस दिन की बधाई, उम्मीद करूंगी आप सब इस अंदाज में मनाए, जो कैंसर के प्रति बने टैबू को खत्म कर दे।”