सैफ से शादी के 6 साल बाद करीना कपूर ने किया खुलासा, ‘मेरी इनके साथ हुई है दूसरी शादी’
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) की शो स्टॉपर बनी थीं । शो के आखिरी दिन करीना ने ब्लैक कलर की ड्रेस में रैंप वॉक किया था । उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं । इसी दौरान उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया था । 

इस बातचीत में करीना ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सब चौंक गए । दरअसल, करीना ने कहा कि उनकी सैफ के अलावा भी दूसरी शादी हुई है । करीना के इस खुलासे के बाद फैंस जरूर जानना चाहते होंगे आखिर करीना ने ऐसा क्यों कहा और उन्होंने दूसरी शादी किससे की है ।
हम आपको बता दें कि करीना के अनुसार उनकी दूसरी शादी लैक्मे फैशन वीक के परिवार से हुई है । इस मौके पर करीना कपूर ने कहा कि बतौर ब्रांड और कलाकार उन दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा है । इतना ही नहीं इन दोनों ने ऐसा आगे भी करते रहने का प्रण ले रखा है इसलिए यह एक शादी है ।
करीना कहती हैं, ‘ लैक्मे मेरे बिना पूरा नहीं है और मैं इसके बिना पूरी नहीं हूं । मैं इस समय की प्रतीक्षा करती हूं कि मुझे अब रैंप पर वॉक करने का अवसर मिलेगा। यह मेरे लिए परिवार से बढ़कर है । यह बहुत ही अद्भुत यात्रा रही है । मैं आज बहुत ही ग्लैमरस महसूस कर रही हूं ।’
बता दें कि इस फैशन शो में रणवीर सिंह, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े कलाकारों ने रैंप वॉक किया था । बता दें कि करीना को करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ के लिए साइन किया गया है । इसमें करीना, जाह्नवी और रणवीर सिंह साथ नजर आएंगे ।