बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की शुरु हुई तैयारी

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है जिसके मद्देनजर अलीगढ़ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन कल 6 फरवरी को किया जा रहा है, जिसके लिए रामघाट रोड स्थित तालानगरी पर कार्यक्रम स्थल बनाया गया है, इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम में 12 जिलों बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे, 2019 के चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी टिप्स देकर जीत के लिए कार्यकर्ताओं में दम फूकेंगे, कार्यक्रम स्थल पर 12:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे, जिसको लेकर जिले का पुलिस फ़ोर्स और जिला प्रशासन लगभग तैयारी पूर्ण करने में जुटा है, सुरक्षा की दृष्टि से अलीगढ़ पुलिस ने तीन रूट डायवर्ट किए हैं और भारी तादाद में पुलिस फोर्स लगाया गया है, 1000 सिपाही, 400 सब इंस्पेक्टर, 10 सीओ, 8 एसपी, तीन कंपनी पीएसी लगाई गई है, इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से एटीएस, एनएसजी के जवान भी तैनात रहेंगे, इस कार्यक्रम में करीब 40 हजार लोग भाग लेंगे।

E-Paper