ऐश्वर्या ने कुछ इस अंदाज़ में अपने HUBBY अभिषेक को किया बर्थडे विश

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन आज अपना 43 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जहां एक ओर जूनियर बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग और फैंस बर्थडे विश कर रहे हैं वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी हाल ही में अभिषेक को बेहद खास अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.ऐश्वर्या ने कुछ इस अंदाज़ में अपने HUBBY अभिषेक को किया बर्थडे विश

ऐश्वर्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति की दो तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”ऑलवेज…माई बेबी हैप्पी हैप्पी बर्थडे बेबी.” पहली तस्वीर तो अभिषेक बच्चन के बचपन की है और वहीं दूसरी फोटो में ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये दोनों की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं.

सलमान संग रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक का हाथ थाम लिया था और फिर दोनों ने 20 अप्रैल 2007 में को शादी कर ली थी. अभिषेक को ऐश्वर्या से फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया था और फिर गुरु की सक्सेस पार्टी में अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज किया था. फ़िलहाल दोनों की एक बेटी आराध्या बच्चन है. रिश्ता कोर्टशिप से परे हो.

E-Paper