संत शिरोमणि महाप्रभु रविदास कार्यकारिणी की बैठक मंदिर कमेटी अध्यक्ष अमर सेन चौधरी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
सिधौली-सीतापुर/स्थानीय तहसील मुख्यालय पर कस्बा के पंचायती रविदास मंदिर में सोमवार को संत शिरोमणि महाप्रभु रविदास कार्यकारिणी की बैठक मंदिर कमेटी अध्यक्ष अमर सेन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
संत गुरु रविदास के 642 वें जन्मोत्सव समारोह को ऐतिहासिक स्तर पर सफल बनाने को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी बैठक में आयोजन से संबंधित शोभा यात्रा, जनसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया रविदास मंदिर कमेटी अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमर सेन चैधरी ने कहा कि संत की कोई जाति नहीं होती वे अपने कर्मों से महान होते हैं। ऐसे ही संत शिरोमणि महाप्रभु रविदास जी थे। उनके आगामी 19 फरवरी को जन्मोत्सव समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है/ श्री चैधरी कहा कि संत शिरोमणि रविदास के बताए मार्ग पर चलकर व उनके आदर्शों को आत्मसात करके ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर कमेटी के महामंत्री रामचंद्र गौतम ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना के प्रेरणास्रोत व महान विचारक संत गुरु शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव समारोह मनाने से समाज के लोगों के व्यक्तित्व में निखार आता है/
बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौप दी गई है।
दोपहर 01 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो मुख्य मार्ग जीटी रोड से आम्बेडकर पार्क बहादुरपुर से होते हुए बाड़ी रोड, तहसील रोड होते हुए पुनः रविदास मंदिर पहुंचेगी जन्मोत्सव समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही रंगमंचन का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर अमर सेन चौधरी, रामचंद्र गौतम, राज कुमार गौतम, बुद्ध प्रकाश, डाॅ. रबी गौतम, बीरेन्द्र कुमार गौतम, राम कृपाल गौतम, हर्ष कुमार रसिक, रमाशंकर, क्षेत्रपाल उमेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए/