सीतापुर : बोलेरो ने बाइकों में मारी टक्कर एक की मौत, चार घायल

सिधौली-सीतापुर/ht: स्थानीय तहसील अन्तर्गत थाना संदना क्षेत्र में सिधौली मिश्रिख मार्ग पर बोलोरो ने नैमिष अमावस्या अस्नान को जा रहे दो मोटरसाईकिलों में ठोकर मारी एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हुई चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए एक जिला अस्पताल रेफर किया गया है

जानकारी के अनुसार  मौनी अमावस्या के अवसर पर ललिता देवी दर्शन के लिए   दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग   जा रहे थे  सिधौली मिश्रिख मार्ग पर  थाना सन्दना अंतर्गत कोनिघाट के निकट  मिश्रिख की ओर से रही एक तेज रफ्तार बुलेरो  दोनों मोटरसाइकलों को टक्कर मारते हुए निकल गयी/ भीषण टक्कर से  दोनों मोटरसाइकिल  सवारों सहित  काफी चोटिल हो गए  राहगीरो की मदद से 108 एम्बुलेश से सभी घायलों को सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया   जहाँ पर   डॉक्टरों ने अतिसर( 35)  पुत्र बाबू  निवासी भगौती पुर  थाना रामपुर मथुरा – सीतापुर को मृत घोषित  कर दिया गम्भीर रूप से घायल गुड्डू(30) वर्ष  पुत्र हरिशंकर निवासी भगौती पुर थाना रामपुर मथुरा को जिला अस्पताल रैफर कर दिया और  राजेन्द्र  शुक्ल (35) पुत्र हरेराम  निवासी  मल्लपुरथाना  रामपुर मथुरा  अनुज(20) वर्ष  पुत्र बालक राम निवासी भगौती पुर  रामपुर मथुरा  व एक अन्य घायल को  सिधौली सीएचसी में भर्ती किया जहां पर घायलो का इलाज किया जा रहा है /

E-Paper