अब घर पर भी हुआ आसान मूंग दाल हलवा बनाना, रेसिपी नोट कर लें
माना जाता है कि हलवों में सबसे मुश्किल हलवा होता है मूंग दाल हलवा, लेकिन इसे भी अब आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं।मूंग दाल हलवा स्वाद और सेहत दोनों के लिए अच्छा होता है।बच्चे हो या बड़े हर कोई इसे बड़े शौक से खाता है।आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जा सकता है ये टेस्टी हलवा।

सामग्री –
1 चम्मच छोटी इलाइची पाउडर
1/4 किशमिश
1 मावा
1 कप देसी घी
1 कप मूंग की धुली दाल
1 1/2 कप चीनी
1/4 कप काजू
1/4 कप बादाम