एनकाउंटर या मुठभेड़, पुलिस पर फिर सवाल

एक बदमाश को लगी गोली दो गिरफ्तार तीन फरार
एंकर — उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं दरअसल हरदोई जनपद में आज सुबह तड़के पुलिस ने कोतवाली बिलग्राम के जरौली नेवादा इलाके में  आधा दर्जन आरोपियों को निशाना बनाते हुए उन पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी, गोलियों की जद में आए एक आरोपी अखिलेश उर्फ डीके के पैर में गोली लगी और वह बुरी तरह चोटिल होकर गिर गया.
इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया वही तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे घायल आरोपी अखिलेश को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। एनकाउंटर के इस वाक्ये के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और अब पुलिस इसे एनकाउंटर ना बताकर मुठभेड़ का रूप दे रही है।
E-Paper