उप चुनाव में जीत हमारीः सभी सियासी दलों के अपने-अपने दावे

लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर रविवार को हुए उपचुनाव के बाद कांग्रेस और सपा जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं। 

कम मतदान सरकार की हार 

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान का कहना है कि गोरखपुर और फूलपुर संसदीय क्षेत्रों में मतदान फीसद कम रहना भी सरकार की अलोकप्रियता को साबित करता है। चुनाव परिमाण चौंकाने वाले होंगे और जनता ने कांग्रेस को भरपूर समर्थन दिया है। लोगों का भरोसा है कि कांग्रेस ही भाजपा को सत्ता से बाहर कर सकती है।

सपा उम्मीदवारों की भारी जीत होगी

 समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दावा किया कि सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रगतिशील ताकतों में एकजुटता से भाजपा में हताशा पैदा कर दी है। सत्ताधारी पार्टी ने परिणाम प्रभावित करने के लिए हर हथकंडा आजमा है। सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग करने के बाद भी सपा के उम्मीदवार दोनों क्षेत्रों में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

E-Paper