अगर हर रोज नहलाते हैं नवजात शिशु को तो हो जाएं सावधान…

आज कल नवजात बच्चों का ध्यान रखना बहुत मुश्किल है उसमें भी अगर आप फर्स्ट टाइम पेरेंट्स बन रहे हैं तो और भी ज्यादा मुश्किल होता है। आपको हर एक छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है। ऐसे में कई बार आप छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाते हैं लेकिन इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। बस आपको थोड़ा सा ध्यान रखना होता है। तो आइए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिसे अपनाकर आप बेबी केयर अच्छे से कर सकते हैं।

बच्चे को डायपर पहनाने के बाद ध्यान रखें की तुरंत गीला होने के बाद बदल दें
बच्चे को डायपर पहनाने के बाद ध्यान रखें की तुरंत गीला होने के बाद बदल दें क्योंकि ज्यादा गीले डायपर से बच्चे को रैशेज हो सकते हैं। अगर आप डायपर की जगह कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो गीला होते ही उसे बदल दें।

नवजात शिशु को हर दिन नहलाना अच्छी बात नहीं हैं। रोज-रोज नहलाने से उनकी स्किन ड्राई हो सकती है। कोशिश करें सप्ताह में दो दिन ही नहलाएं। बाकी दिन आप चाहें तो उन्हें स्पंज बाथ करा सकती हैं। साथ ही ज्यादा गर्म पानी या ज्यादा ठंड़ा पानी से ना नहलाएं नर्मल पानी से ही नहलाएं।

बच्चों का गर्भनाल लगभग 2-3 सप्ताह में गिरता है। ऐसे में आप उसका पूरा ध्यान रखें। उसे ज्यादा ढ़ककर ना रखें। उसके आस-पास को साफ करके रखें, क्योंकि बैक्टीरिया होने का डर होता है।

नवजात शिशु को नहलाने के बाद तुरंत बाल सुखाना जरूरी होता है। सॉफ्ट तौलिए से बाल सुखाए। इसके बाद तुरंत स्कैलप पर बेबी आयल लगाकर मसाज करें।

E-Paper