ये नाग-नागिन रोज मिलते थे घर की खिड़की पर, मालिक ने बताई ऐसी सच्चाई कि जानकर यकीन नहीं कर पाओगे

सांप इस धरती का एक ऐसा जीव है जिससे हर इन्सान को डर लगता है |कई लोग तो सांप का नाम सुनते ही बेहोश हो जाते है जबकि इस दुनिया में साँपों की अनेक प्रजातियाँ पाई जाती है जिनमे से सभी सांप जहरीले नहीं होते लेकिन इसके बावजूद भी लोगो के मन में यही भय बना रहता है की अगर सांप काट लेगा तो आदमी की मृत्यु निश्चित है | हिन्दू पौराणिक मान्यता के अनुसार मनुष्य और 84 लाख योनियों के जीवों में कुछ ऐसे जीव होते हैं जो कि रहस्यमयी हैं। उनमें से एक नाग भी है। प्राचीन काल में 30 से 40 फुट तक के नाग होते हैं।

हमारे भारत में करीब 550 प्रजातियों के सांप है जिनमें से केवल 10 प्रजाति ही ऐसी होती है जो जहरीली होती है. इसका मतलब ये हुआ की भारत में ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते है. भारत में 540 ऐसे सांप होते है जिनके काटने से आदमी को कुछ नहीं होता है लेकिन सांप के काटने पर आदमी की मौत का डर सताने लगता है जिसकी बजह कई बार ऐसे केस में आदमी की मौत हो जाती है.|आज हम आपको साँपों से ही जुड़ा के ऐसा मामला बताने वाले है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे|

अक्सर हम अपने घर के आसपास साफ सफाई करते रहते है ताकि हमारे घर के अगल बगल किसी भी तरह के जहरीले जीव ना आये लेकिन फिर भी कभी कभी हमारे घर में सांप नजर आ ही जाते हैं |आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने वाले हैं जिसमे एक नाग और नागिन एक घर की खिड़की पर आकर मिलते है और उसके बाद जो हुआ उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता |दरअसल ये घटना है ऑस्ट्रेलिया की जहाँ के एक इन्सान के घर की खिड़की पर एक नाग और नागिन आकर मिलते है जो की बेहद ही खतरनाक थे |आपको बता दे जिस व्यक्ति के घर की खिड़की पर ये नाग और नागिन आकर मिले थे उस आदमी का नाम था केथ विल्यमस |

वही जब इस व्यक्ति के इस बारे में पूछा गया तो इन्होने बताया की ये नाग और नागिन पिछले तीन साल से हमारे यहां आते रहते हैं और मेरे सात साल के बच्चें को भी अब उनसे डर नहीं लगता. ये सांप हमेशा यहां ही रहते हैं और किसीको कुछ नहीं करते.ये नाग और नागिन एक दूसरे से प्यार कर रहें थे और हमेशा उस इंसान के घर में रहते हैं. वो नाग और नागिन खिड़की के उपर और घर के बाहर रहते हैं और उन घरवालों के वो नाग और नागिन दोस्त बन गये हैं. आप भी ये देखकर हैरान रहेंगे.

आपको बता दे केथ विल्यमस के घर पर जब ये नाग नागिन आकार मिलते थे तो किसी कोई कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाते थे इस घटना से ये पता चलता है की यदि हम किसी जीव को परेशान नहीं करेंगे तो वो जीव भी हमारे साथ कुछ गलत नहीं करेगा |इस पूरे घटना का विडियो इन ड़ों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है|आप भी देखिये किस तरह से ये नाग नागिन केथ विल्यमस के घर पर आकर मिलते है वो भी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हुए |

देखे विडियो:-

E-Paper