अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने NSUI का रामलीला मैदान के सामने फूंका पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई का रामलीला मैदान के सामने पुतला फूंका प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी ने कहा की एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान के द्वारा शाहजहांपुर के एक डिग्री कॉलेज में छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ की जब छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध करना चाहा तो उससे कॉलेज ना आने की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहां की अभी तो तुम्हार पहला ही साल है तुम्हें 3 साल और कॉलेज में पढ़ने आना है

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपने ही छात्रा कार्यकर्ता के यौन शोषण के मामले में फसे हुऐ हैं इससे साफ जाहिर होता है कि एनएसयूआई छात्र संगठन की मानसिकता छात्राओं के प्रति सही नहीं दिखाई देती है अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि ऐसे संगठन पर तत्काल प्रभाव से कॉलेज कैंपस में रोक लगाई जाए जिससे कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई की छात्राओ के प्रति मानसिकता ठीक नहीं है अब जब एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इरफान पर मुकदमा दर्ज हो गया है

तो ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी पुतला फूकने वालों में मुख्य रूप से संगठन मंत्री योगेंद्र वर्मा,पकंज आर्य,करन आर्य,प्रमित भारद्वाज,सिद्धांत तिवारी,अकुर शर्मा,अंकित शर्मा,सचिन,अखिलेश गौतम,अरुन शर्मा,पंकज,बौबी,ज्ञानेन्द्र,पीयूष,हेमराज,भूपेन्द्र,राहुल यादव,सन्जू वर्मा,साचिनकुमार,जगजीत,हरि,सोनू, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

E-Paper