ट्रांसपोर्टर को गोलियों से भूना, हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती, घटना CCTV में कैद।

बेगमबाग में गोलियों की तड़तड़ाहट से फैली सनसनी, आपसी रंजिश के चलते ट्रांस्पोटर युवक को मारी गोलियां, सीसीटीवी में कैद हुई युवक को पीटने और गोलियां मारने की तस्वीरें, घायल ट्रांसपोर्टर युवक को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, थाना क्वार्सी इलाके का मामला।

जानकारी के मुताविक अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के बेगमबाग में करीब 32 वर्षीय तन्नू कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप अपने परिवार के साथ रहता है, जिसकी सराय सुलतानी पर ट्रांपोर्ट है,,,तन्नू देर रात घर के बराबर गली में खड़ा हुआ था कि तभी कुछ युवकों ने आते ही मारपीट शुरू कर दी, जिसका विरोध करते-करते ट्रांपोर्टर युवक गली से बाहर आ गया, मारपीट कर रहे युवकों ने तन्नू पर गोली दाग दी जो पेट मे जा धंसी, जिससे वह जमीन पर गिर गया, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में भगदड़ जैसा माहौल बन गया, इधर परिजनों ने गोली की आवाज सुनी तो वह भी घर के बाहर आ गए, परिजनों ने जब तन्नू को पिटते हुए देखा तो वह सभी उसके बचाव में पहुंच गए, लेकिन हमलावरों के सिर खून सवार था, उन्होंने परिजनों के बचाव करते हुए भी तन्नू पर दो फायर किए, तीन गोलियां लगने के बाद भी तन्नू उनके हाथ से छूटा और वहां से भागा, जिसके पूछे सभी लोग दौड़ पड़े और आगे जाकर उसपर एक और फायर झौंक दिया, इधर गोलियों की लगातार तड़तड़ाहट उनकर इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा होने लगी, भीड़ एकत्रित होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए, इधर गोलियों से गम्भीर घायल हुए तन्नू को परिजन स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल लेकर पहुंच गए, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई, जिन्होंने छानबीन शुरू कर दी, परिजनों के मुताविक तन्नू का इन्हीं तुवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसकी शिकायत उसने संबंधित थाने को दी हुई थी, और वह युवक इससे चिढ़ गए और इस घटना को अंजाम दे डाला, इस घटना में तन्नू के करीब चार गोलियां लगी हैं, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और निजी अस्पताल के ICU में भर्ती है, बताते हैं कि तन्नू कुछ वर्ष पूर्व आपसी रंजिश के चलते इलाके के ही एक दीपक नाम के युवक की हत्या में जेल जा चुका है जिसमें जमानत पर बाहर आया हुआ है, इधर परिवारीजन हमलावरों में हक्कू नाम के हिस्ट्रीशीटर को बता रहे हैं, गोलियों की यह तड़तड़ाहट की पूरी वारदात तन्नू के घर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, फिलहाल अलीगढ़ पुलिस हमलावरों के घरों पर दबिश दे रही है और उनकी तलाश में जुटी है।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि ने बताया कि मामला प्रथम दृष्ट्या यह घटना पैसे को लेन-देन के पीछे पता चली है, पीड़ित द्वारा हफ्ते भर पहले उसी आरोपी के विरुद्ध शिकायत की गई उसके बावजूद इस घटना की पुनरावृत्ति हुई इसमें जांच एमपी सिटी को दी गई है, अगर पुलिस कहीं भी दोषी पाई गई तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

E-Paper