प्रदेश सरकार के गोवंश रक्षा के दावे को लग रहा है पलीता

अलीगढ़  सरकार गोवंश रक्षा के लाख दावे करे लेकिन अलीगढ़ में प्रदेश सरकार के गोवंश रक्षा के दावे को लग रहा है पलीता,थाना इगलास क्षेत्र के महुआ स्थित निशांत आलू प्लांट की फैक्ट्री से बाहर फेंके गए जहरीले कचरे को खाने से 14 गायो की  हुई मौत ,प्रशासनिक अधिकारी छह गायों के मरने की कर रहे है पुष्ठि ,गोपालक ओर ग्रामीण एक दर्जन गायों के मरने की कर रहे है बात,कई गायों को तत्काल इलाज कर पशु चिकित्सकों ने उपचार के बाद बचाया,घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा किया।पुलिस ने गायों  का पोस्टमार्टम कराकर दफनाया,पुलिस ने गोपालक की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक ओर प्रबंधक के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।

थाना इगलास क्षेत्र के गांव महुआ के भूरी सिंह गोपालक है,उन्होंने करीब दो दर्जन गाय  पाल रखी है,शनिवार को भूरी सिंह अपनी दो दर्जन ओर  अपने चाचा की 10 गायों को लेकर जंगल मे चरागाह में चराने के लिए गये थे,चरागाह के निकट निशांत आलू प्लांट द्वारा डाला गया जहरीला रसायनिक कचरा खा कर गायों के हालत बिगड़ गयी मोके पर ही पांच गायों की मौत हो गयी,करीब एक दर्जन से अधिक गायों की बाद में मौत हो गयी है,फेक्ट्री मलिक से पूर्व में भी चरागाह में कचरा फेकने की मना करा है लेकिन फेक्ट्री मालिक द्वारा को सुनवाई नही की जाती है,घटना के बाद अधिकारी आकर आस्वासन देरहे लेकिन इसका कोई फायदा नही है,घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गांव महुआ निवासी भूरी सिंह गोपालक है,शनिवार को वह गायो को चरागाह में चराने के लिए गए थे,निशांत आलू फेक्ट्री द्वारा डाले गये बेस्ट को गायों ने खा लिया जिसमें छह गायों की मौत मोके पर मौत हो गयी एक गम्भीर हालत में है,अन्य गायों का उपचार चल रहा है,फेक्ट्री मालिक और प्रबंधक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

E-Paper