अवैध संबंधों के शक में पत्नी को उतारा था मौत के घाट, बेटे का लिया था हत्या में सहयोग।

अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के गांव मीरगढ़ी में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर संदेह चलते अपने बेटे के सहयोग से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के उद्देश्य से काली नदी पर ले जाकर धारदार हथियार से गर्दन काटकर शव निर्वस्त्र कर नदी में बहा दिया, पुलिस ने नदी में से शव को बरामद कर आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार का खुलासा किया है।

दरअसल अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के गांव मीरगढ़ी निवासी नेम सिंह की पत्नी उर्मिला की अब से 10 साल पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी, उर्मिला से नेम सिंह के योगेश कुमारी, जितेंद्र व मुनेंद्र नाम के तीन बच्चे थे, नेम सिंह ने अपने छोटे छोटे बच्चों के पालन पोषण हेतु उर्मिला की मौत के 2 साल बाद ज्ञान देवी नाम की महिला से विवाह कर लिया।

लेकिन अब तक उसकी नई पत्नी से कोई भी संतान नहीं हुई, इधर नेम सिंह को अपनी पत्नी पर किसी और से अवैध संबंध का शक जाहिर होने लगा, जिसको लेकर अक्सर करके घर में कहासुनी होने लगी, इतना ही नहीं ज्ञान देवी उर्फ पूजा पर बच्चों को भी ढंग से न रखने का आरोप भी लग रहा है, इन सभी विवादों के चलते नेम सिंह और उसकी पत्नी ज्ञानदेवी उर्फ पूजा के बीच फिर से कहासुनी हो गई, जब पानी सिर से गुजर गया तो नेम सिंह ने कड़ा रुख इख़्यार कर ज्ञानदेवी के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी, और उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से अपने बेटे जितेंद्र का सहयोग लेते हुए काली नदी पर ले आया, जहां धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर निर्वस्त्र कर शव को नदी में बहा दिया, लेकिन नदी के अंदर मौजूद कूड़े में शव फंस गया और उसपर अगले ही दिन ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उस शव को निकलवा कर जांच की गई तो पुलिस को नेम सिंह के संबंध में जानकारी मिली, पूछताछ में उसने हत्या करना कुबूल लिया, जिसके बाद पुलिस ने नेमसिंह से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। जिसका खुलासा आज एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी ने किया है।

E-Paper