शादी के लिए घर आए लड़केवाले तो हर लड़की को जरूर पूछने चाहिए ये 3 सवाल

आमतौर पर अरेंज मैरेज करने वाले जोड़ों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वह अपने पार्टनर के बारे में बेसिक चीजें भी अच्छे से नहीं जान पाते। हालांकि, आजकल कई परिवारों में लड़का और लड़की को कुछ वक्त के लिए अकेला छोड़ दिया जाता है कि वे एक दूजे से बात कर सकें और शादी का अहम फैसला लेने से पहले कुछ बातें क्लीयर कर लें। अगर लड़केवाले शादी के सिलसिले में घर आएं, तो जिस लड़के से शादी होने वाली है उससे ये तीन सवाल हर लड़की को करना चाहिए…

शादी के लिए घर आए लड़केवाले तो हर लड़की को जरूर पूछने चाहिए ये 3 सवाल

E-Paper