गोरखपुर उपचुनाव: वोटर लिस्ट में आया कप्तान विराट कोहली का नाम, 4 दिन तक पर्ची लेकर ढूंढती रहीं BLO

गोरखपुर उपचुनाव: वोटर लिस्ट में आया कप्तान विराट कोहली का नाम,4 दिन तक पर्ची लेकर ढूंढती रहीं BLO

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटो पर 11 मार्च को उपचुनाव हो रहा है। चुनावों से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी की खबरें अक्सर सामने आती हैं, लेकिन गोरखपुर के सहजनवा में एक मतदाता सूची में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

-दरअसल, यह मामला गोरखपुर के सहजनवां के वार्ड नंबर दो का है। यहां एक पर्ची पर विराट कोहली का नाम और उनकी फोटो लगी हुई थी।

-पर्ची में सहजनवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 324- सहजनवा के भाग संख्या 153 और मतदाता क्रमांक 822 में विराट कोहली का नाम दर्ज है।

-फोटो मतदाता पर्ची में जहां लिंग की जगह पुरुष और पहचान पत्र संख्या आरएसवी 2231801 दर्ज है।

-वहीं, मतदेय स्थल की संख्या व नाम वाले कॉलम में 153, प्राथमिक विद्यालय, सहजनवा स्थित लुचुई क्रमांक नंबर- 2 दर्ज है।

-हालांकि इस मुद्दे पर एडीएम प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा गलती से प्रकाशित हो गया है।

-वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि इस गड़बड़ी के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

चार दिन तक पर्ची लेकर ढूंढती रहीं BLO

-खबरों के मुताबिक, दो बीएलओ चार दिन तक विराट कोहली के नाम की पर्ची लेकर उनके घर की तलाश करती रही। लेकिन जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने थकहारकर वह पर्ची वार्ड के सभासद गोपाल जायसवाल को सौंप दी।

-जब मामले की जांच हुई तो प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई।

E-Paper